भारत के राज्य पंजाब में बीते दिनों कोरोना से कुछ राहत मिली थी लेकिन सोमवार को इसने महामारी से मुक्त घोषित जिलों में भी दस्तक दे दी। विभिन्न जिलों में 32 नए पॉजिटिव केस मिले जिससे राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2082 हो गई। दूसरी ओर 15 मरीजों के ठीक होने के साथ ही राज्य में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 1913 हो गई है।
इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना मुक्त हो चुके मोहाली और संगरूर जिलों में सोमवार को 1-1 नया केस सामने आ गया. वहीं अमृतसर में 6, तरनतारन और कपूरथला में 1-1, जालंधर में 16, पठानकोट में 5 और पटियाला में 1 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किया गया। ठीक हुए 15 लोगों में जालंधर के 3, फरीदकोट के 10, गुरदासपुर व नवांशहर का 1-1 मरीज शामिल है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि राज्य में अब तक 67213 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 62686 निगेटिव पाए गए हैं। 2446 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इस समय 128 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 41 लोगों की जान जा चुकी है।