पंजाब पुलिस ने अमृतसर से आतंकियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर रियाज नायकू के नजदीकी साथी हिलाल अहमद वागे के मददगार हैं। वागे को पंजाब पुलिस ने 25 अप्रैल को अमृतसर से गिरफ्तार किया था जबकि नायकू को बुधवार को सेना ने श्रीनगर में मार गिराया था। वहीं, केंद्र सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एनआईए को निर्देश दिया।
इस मामले को लेकर डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि हिजबुल के आतंकवादी वागे को अमृतसर से 29 लाख रुपये और एक किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। उसे एक ट्रक ड्राइवर के साथ नायकू ने पैसे इकट्ठे करने भेजा था।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पुलिस ने बिक्रम सिंह उर्फ विक्की और मनिंदर सिंह उर्फ मनी को गिरफ्तार किया है। डीजीपी ने बताया कि रणजीत सिंह उर्फ चीता, इकबाल सिंह उर्फ शेरा और श्रवण सिंह के कहने पर बिक्रम सिंह 29 लाख रुपये वागे को देने आया था।