पंजाब में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव चौथे रोगी की मौत हो गई। मृतक मोहाली जिला का रहने वाला था और उसे सोमवार को कोरोना के चलते पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया था। पिछले तीन दिनों में पंजाब में कोरोना से यह तीसरी मौत है।
पंजाब में सोमवार की रात तक कोरोना पॉजिटिव 41 रोगी सामने आ चुके हैं। मोहाली जिला के गांव नया गांव निवासी 63 वर्षीय व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर सोमवार को पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया था। वहां स्वाइन फ्लू की आशंका के चलते उसका उपचार किया जा रहा था। इससे पहले वह सेक्टर-16 स्थित सरकारी अस्पताल में भी उपचार करवा चुका था।
रविवार को डाक्टरों ने आशंका के चलते जब उसकी जांच की तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जहां उपचार के दौरान मंगलवार को उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद जांच में पता चला है कि वह उपचार के दौरान कुल 40 डाक्टरों, नर्सो तथा मेडिकल स्टाफ के संपर्क में आया था। जिसके चलते चंडीगढ़ प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के उक्त कर्मचारियों होम क्वारंटाइन करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसी दौरान चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने ट्वीट करके कोरोना पॉजिटिव पंजाब निवासी व्यक्ति की मृत्यु की पुष्टि की है।