नई दिल्ली। पंजाब सरकार ने ऐलान किया है कि ओलंपिक पदक विजेता हॉकी खिलाड़ियों के नाम पर 10 स्कूलों के नाम रखे जाएंगे। स्कूल शिक्षा और लोक निर्माण मंत्री विजय इंदर सिंगला ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार ने ओलंपिक पदक विजेता हॉकी खिलाड़ियों के नाम पर 10 स्कूलों के नाम रखेगी। सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों के नाम पर स्कूलों का नाम बदलने की मंजूरी दे दी है। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (जीएसएसएस) मीठापुर, जालंधर का नाम हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह के नाम पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह स्कूल अब ओलंपियन मनप्रीत सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मीठापुर के नाम से जाना जाएगा। सिंगला ने कहा कि अमृतसर में जीएसएसएस तिमोवाल का नाम उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह के नाम पर रखा गया है। सरकारी प्राथमिक विद्यालय मीठापुर जालंधर का नाम ओलंपियन मनदीप सिंह रखा गया है। जिन अन्य स्कूलों का नाम बदला गया, उनमें जीएसएसएस अटारी, अमृतसर शामिल है, जिसे अब मिडफील्डर के नाम पर ओलंपियन शमशेर सिंह गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अटारी के नाम से जाना जाएगा। मंत्री ने कहा कि फरीदकोट के गवर्नमेंट मिडिल स्कूल (बेसिक गर्ल्स) का नाम रूपिंदरपाल सिंह गवर्नमेंट मिडिल स्कूल रखा गया है। सरकारी मिडिल स्कूल खुसरोपुर जालंधर का नाम ओलंपियन हार्दिक सिंह के नाम पर रखा गया है जबकि सरकारी प्राइमरी स्कूल खलैहारा, अमृतसर का नाम ओलंपियन गुरजंत सिंह के नाम पर रखा गया है। हाई स्कूल चहल कलां गुरदासपुर का नाम ओलंपियन सिमरनजीत सिंह के नाम पर रखा गया है। सिंगला ने कहा है कि इसके अलावा पदक विजेता खिलाड़ी के आवास, गांव या क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़कों का नाम भी उन्हीं के नाम पर रखा जाएगा।