मदरलैंड संवाददाता, बिस्फी मधुबनी
बिस्फी प्रखण्ड क्षेत्र बिस्फी पंचायत वार्ड नंबर पांच के ग्रामीणों ने बीडीओ को लिखित आवेदन सौंप कर वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव के विरुद्ध जाँच कर कार्रवाई की मांग। दर्जनों ग्रामीणों ने लिखित आवेदन में लिखा हैं कि वार्ड पांच के वार्ड सदस्य मंजुला देवी एवं वार्ड सचिव सूर्यमोहन यादव पिता उदय यादव के द्वारा गली-नाली सड़क निर्माण कार्य में घोर अनिमियत्ता की गईं हैं। जो कुछ महीनों पहले ही नाली और पक्की सड़क बनाई गई थी। जिसमें केवल खानापूर्ति की गई हैं जिसका नतीजा अब सड़क और नाली दोनों ध्वस्त हो रही हैं। जो जाँच करने में पाया जायेगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि वार्ड मेम्बर एवं वार्ड सचिव के द्वारा केवल पैसो की उगाही की गईं हैं। तथा बताया की सड़क पहले से बना हुवा हैं और पैसे उगाही करने के लिए गलत ढंगों से नाली बनाया गया हैं जो जिसमें पानी जाम हो जाता हैं एवं स्थानीय सभी लोगों के घरों में पानी लग जाती हैं। जिसे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। अभी भी वर्तमान में जो सड़क बन रहा हैं ओ भी पुरे गलत ढंग से पैसा उगाही करने के तरीको से कार्य किया जा रहा हैं। जिससे लोगों में काफी आक्रोश हैं जहाँ लोगों ने जेई को भी सुचना दी गई थी लेकिन जेई द्वारा तत्काल कार्य अस्थगित करवा दी गई थी लेकिन जेई और वार्ड सचिव के मिलीभगत से कार्य को शुरू करवा दी गई थी, लेकिन ग्रामीणों के द्वारा पुनः कार्य को रोक कर बीडीओ अहमर अब्दली को सुचना दी गई। लोगों ने बीडीओ को लिखित शिकायत कर वरीय अधिकारी से जाँच करवाने की मांग करते हुए कार्रवाई करने की बात आवेदन में लिखी गई हैं। इस बावत में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दली ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच की जा रहीं हैं दोषी को बक्साई नहीं की जाएगी।