मदरलैंड संवाददाता,
गोपालगंज। पंचायती राज विभाग के प्रावधान के अनुसार कटेया प्रखंड के पटखौली में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया। विभाग के पदाधिकारियों की देख रेख में ले-आउट कराया गया। बीडीओ राकेश चौबे ,सीओ अफजल हुसैन तथा विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर व जेई ने निर्माण स्थल पर पहुंच कर ले आउट का जायजा लिया। स्थानीय मुखियापति सुरेंद्र राय को पदाधिकारियों द्वारा इससे संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिये गये। बीडीओ ने मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को पंचायत सरकार भवन की उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि यहां मुख्य भवन के साथ पंचायत स्तर के कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन तथा सीएससी भवन का निर्माण भी कराया जायेगा। पंचायत सरकार भवन में वे सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिनके लिए प्रखंड व अंचल कार्यालय जाना पड़ता है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना,भूमि संबंधित दाखिल-खारिज,आय,जाति व निवास प्रमाण पत्र तथा जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने आदि से संबंधित सारी सुविधाएं पंचायत सरकार भवन में उपलब्ध रहेंगी। भवन में मुखिया,पंचायत सचिव,सरपंच जनप्रतिनिधि व कर्मचारी प्रतिदिन बैठेंगे तथा ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करेंगे।