पटना। पटना एम्स में बच्चों के टीका के ट्रायल का पहला डोज तीन बच्चों को लगाया गया है। तीनों बच्चे स्वस्थ हैं। एम्स को कुल 80 बच्चों पर ट्रायल का लक्ष्य दिया गया है। एम्स में कोवैक्सीन टीके का ट्रायल चल रहा है। 28 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ है। स्वेच्छा से 108 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें 15 बच्चों का क्लीनिकल परीक्षण किया गया तो 3 को ट्रायल के लायक पाया गया। इन तीन बच्चों को 1 जून यानी मंगलवार को टीका दिया गया है। ये तीनों 12 से 18 साल की आयु के हैं और पटना के ही निवासी हैं। तीनों स्वस्थ हैं। किसी पर कोई दुष्प्रभाव नहीं देखा गया है। अस्पताल ने तीन बच्चों के माता-पिता को एक डायरी दी है और उनसे उनके स्वास्थ्य की निगरानी करने को कहा है। अगर इस दौरान बच्चों को कोई भी दिक्कत होती है तो उन्हें फौरन पटना एम्स से संपर्क करने को कहा गया है। तीनों बच्चों को 28 दिन के अंतराल के बाद दूसरी खुराक दी जाएगी। एक बार उनका टीकाकरण पूरा हो जाने पर टीके के किसी भी दुष्परिणाम के लिए बच्चों की पूरी तरह से जांच की जाएगी। पटना एम्स ने बच्चों को उनकी उम्र के आधार पर ट्रायल के लिए तीन समूहों में बांटा है। ये तीन आयु वर्ग 2-5 साल, 6-12 साल और 12-18 साल हैं।

Previous articleमांझी ने अटकलों पर लगाई विराम सरकार में रहकर उठाते रहेंगे दलितों गरीबों के मुद्दे
Next articleघर वालों ने कर दिया था अंतिम संस्कार फिर 15 दिन बाद जिंदा लौटी महिला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here