पटना। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने पटना नगर निगम के डिप्टी मेयर के चुनाव के लिए 16 सितंबर को मतदान की तिथि घोषित है। पिछले एक महीने से यह पद खाली पड़ा हुआ था। 31 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव के बाद डिप्टी मेयर मीरा कुमारी का पद चला गया था जिसके बाद से पद रिक्त था। डिप्टी मेयर के लिए अगस्त माह के अंत तक चुनाव संपन्न हो जाना था मगर कुछ तकनीकी वजहों से चुनाव में देरी हुई और अब राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीख मुकर्रर कर दी है।
इस संबंध में नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर स्वीकृति मिल गई है और तारीख भी तय हो गयी है, ऐसे में नगर निगम चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। आने वाले दिनों में जल्द ही यह साफ हो जाएगा कि डिप्टी मेयर के पद के लिए कौन-कौन से पार्षद अपना भाग्य आजमाइश करेंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम में डिप्टी मेयर का पद रिक्त होने से कार्य में कोई विशेष बाधा उत्पन्न नहीं हो रही थी।
नगर निगम में सभी फैसले लेने का हक स्टैंडिंग कमेटी के पास है, इसलिए डिप्टी मेयर के एक वोट का कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ता है मगर उनका ओपिनियन बहुत मायने रखता है इस वजह से नगर निगम लगातार चाह रहा था कि जल्द से जल्द डिप्टी मेयर का खाली पद भरा जाए। चुनाव का रास्ता साफ होने के बाद सभी गुट चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया में जुट गए हैं।

Previous articleपटना में कैश वैन साइड लगाने के बहाने 16 लाख रुपये ले भागा ड्राइवर
Next articleबिहार पंचायत चुनाव में पहले चरण के लिए 10 जिलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here