मदरलैंड संवाददाता, पटना।

वैशाली के राघोपुर और पटना के सुल्तानगंज में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनों इलाके को सील कर 3 किलोमीटर के दायरे में सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है। पुलिस और स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा दोनों इलाके पर विशेष नजर रखी जा रही है। पटना के सुल्तानपुर में जो वृद्ध कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वह अपने दामाद से संक्रमित हुआ। उसका दामाद 22 मार्च को दुबई से पटना आकर ससुराल चला गया।वह नालंदा का रहने वाला है। पटना आने के बाद वह अपने ससुराल में साली और सरहज सहित कई लोगों से मिला। इसके बाद उसके ससुराल वालों और आसपास के रहने वाले 48 लोगों का सैंपल लिया गया। इस इलाके के 27 लोगों को क्वॉरेंटाइन भी किया गया है।

Click & Subscribe

Previous articleलाँकडाऊन मैं जमीन खरीदने को बिहार सरकार देगी 60 हजार रू. जानिए पूरी प्रक्रिया….
Next articleवैशाली के युवक ने कोरोना का कराया था इलाज पॉपुलर हॉस्पिटल सील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here