मदरलैंड संवाददाता, पटना,
लाँक डाउन के बीच भी अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। ताजा घटना पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र की है जहां अपराधियों ने बीती रात एक युवक की ईंट और पत्थर से कूच कर हत्या कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना चौक थाना क्षेत्र के घघा गली में हुई है।
सोमवार की रात तकरीबन 9:00 बजे राजू उर्फ गजनी मंगल तालाब से घघा गली जा रहे थे। इस दौरान पूर्व से घात लगाए आधा दर्जन युवक ने राजू उर्फ गजनी को रोका और मारपीट करने लगा। बदमाशों ने गजनी को एक व्यापारी के घर के नीचे पटक कर सिर को ईंट और पत्थर से कूच दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर एएसपी मनीष कुमार पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं।
एएसपी ने बताया कि राजू 3 कांडों में आरोपित रहा है और पूर्व में वह जेल भी जा चुका है। पुलिस दो बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।