पटना। पटना में सीएमएस एटीएम कैश वैन का चालक सोनू कुमार शर्मा वैन में रखे बक्से का ताला तोड़कर 16 लाख लेकर फरार हो गया। घटना के खुलासे से हड़कम्प मचा हुआ है। वैन के दो टेक्निशयन और एक गार्ड बोरिंग रोड स्थित वर्मा सेंटर के आईडीबीआई एटीएम में 10 लाख रुपये कैश डालने गए थे। तीनों ने एटीएम का शटर गिरा दिया और अंदर चले गए। इसी बीच सोनू वैन को वर्मा सेंटर से लेकर चला गया और उसे पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास लगा दिया।
पुलिस के मुताबिक वह रकम को झोले में लेकर गया है। जब दोनों टेक्निशयन और गार्ड वर्मा सेंटर से निकले तो देखा कि वैन नहीं है। सोनू को फोन लगाया उसका मोबाइल बंद था। फिर इन लोगों ने सीएमस दफ्तर में फोन किया तब जीपीएस से पता चला कि वैन पंचमुखी हनुमान मंदिर के आगे बाटा दुकान के पास लगी है। तीनों वहां पहुंचे तो देखा कि चालक नहीं है और 16 लाख की रकम गायब है। फिर सीएमस के अधिकारियों को सूचना दी गई। रात में ही सीएमएस के मैनेजर मनीष के बयान पर एसकेपुरी थाना में केस दर्ज किया गया। सोनू पिछले ढाई साल से सीएमएस कैश वैन का चालक है। वह मूल रूप से जहानाबाद के भवानी चक का है। पटना में परिवार के साथ रूपसपुर इलाके में महुआ बाग में रहता है। सिटी एसपी सेंट्रल अंबरीश राहुल ने बताया कि पुलिस चालक का पता लगाने में जुटी है। थानेदार सतीश सिंह ने बताया कि जहानाबाद और महुआबाग में पुलिस ने छापेमारी की पर वह नहीं मिला। उसका मोबाइल भी बंद है। सूत्रों का कहना है कि सोनू शर्मा के साथ एक शख्स और है, जो उसके साथ दिखा है। चालक के साथ दूसरा कौन है, इसकी भी पहचान करने में पुलिस जुटी है।

Previous articleबालू खनन मामले में सस्पेंड डीएसपी के ठिकानों पर ईओयू टीम की छापेमारी
Next articleपटना के डिप्टी मेयर का चुनाव 16 सितम्बर को, एक माह से खाली था पद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here