मदरलैंड संवाददाता, पटना

कोटा में फंसे बिहार के छात्रों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आज पीरबहोर थाना क्षेत्र के पटना विश्वविद्यालय के गेट पर कोटा से छात्रों की वापसी की मांग पर पटना विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पटना छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार और उसके साथ साथी छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी छात्र लॉक डाउन में पटना विश्वविद्यालय गेट पर छात्रों को वापस बुलाने की मांग को लेकर धरना पर बैठने आए थे। लेकिन उससे पहले पुलिस पहुंच गई और छात्रों को गिरफ्तार कर लिया।
 खबर है कि इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच झड़प भी हुई। गौरतलब है कि कोटा में लॉक डाउन की वजह से बिहार के छात्र फंसे हुए हैं। बिहार को छोड़कर अन्य राज्यों ने अपने छात्रों को वापस बुला लिया है।

Click & Subscribe

Previous articleसीकिंग फंड से कर्ज चुकाने के लिए रिजर्व बैंक ने बिहार को 1000 करोड़ की अनुमति दी
Next articleसड़क दुर्घटना में एक युवक घायल,बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here