मदरलैंड संवाददाता, पटना
पटना, लॉक डाउन की अवधि बढ़ते हैं पटना पुलिस द्वारा पहले से ज्यादा चौक चौराहों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। आज जक्कनपुर थाना ने राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 पर टेंपो से ले जा रहे लगभग 300 लीटर अवैध देसी शराब जप्त किया गया है।
बताते चलें यह सभी देसी शराब बड़े-बड़े गैलन और प्लास्टिक में बांधकर टेंपो में लादकर ले जाया जा रहा था। वाहन जांच के दौरान बाईपास से यह शराब बरामद किया गया। हालांकि पुलिस को देख टेंपो चालक फरार हो गया। बाद में पुलिस ने टेंपो की जांच की तो उसमें मौजूद 300 लीटर देसी शराब बरामद हुआ। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जक्कनपुर थाना इंचार्ज मुकेश वर्मा ने बताया कि वाहन जांच के दौरान दूर से ही पुलिस को देख टेंपो चालक अपना टेंपो छोड़ फरार हो गया। बाद में जब टेंपो की जांच की गई तो उसमें लगभग 300 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि टेंपो के नंबर से जांच की जा रही है और बहुत जल्द शराब की तस्करी करने वाले लोग हमारी गिरफ्त में होंगे।