मदरलैंड संवाददाता, चौतरवा

प्रखंड बगहा एक के पतिलार पंचायत अंतर्गत राजकीय बुनियादी विद्यालय (मॉडल) पतिलर में बने क्वारेंटाईन सेंटर में रहने वाले सैकड़ों प्रवासी मजदूरों ने खाना एवं दैनिक उपयोगी समानो की मांग को लेकर रतवल धनहा मुख्य मार्ग को घण्टों जाम किया तथा बवाल काटा। वही प्रवासी मजदूरों ने बीडीओ तथा सीओ के विरोध में नारे भी लगाए।प्रवासियों ने बताया कि उक्त सेंटर पर समय पूर्वक खाना नही मिल रहा है तथा खाने की गुडवत्ता भी अच्छी नहीं है साथ ही दैनिक उपयोगी समान जैसे बाल्टी, लुंगी, सेनेटाइजर, साबुन शेम्पू इत्यादि हमें मुहैया नही कराई गई है जबकि पूर्व में आये प्रवासी मजदूरों को सब कुछ प्राप्त है।वही सड़क जाम की सूचना मिलते ही चौतरवा थाना प्रभारी विनय मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा प्रवासियों को समझाते हुए सड़क को खाली करने की बात कहा किन्तु प्रवासी मजदुरों ने बीडीओ तथा सीओ को बुलाने की मांग को लेकर अड़े रहे।वही मामले को शांत कराने के लिए बगहा एक प्रखण्ड के बीडीओ शशिभूषण सुमन उदय शंकर मिश्रा तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार मौके पर पहुंच कर प्रवासी मजदूरों को समझा बुझाकर मामले को शांत किया और क्वारेंटाईन सेंटर में वापस भेजा और अवरुद्ध किए गए मुख्य मार्ग को खाली कराई गई एवं आवागमन शुरू कराया गया।साथ ही कुछ प्रवासी मजदूरों को सुरक्षात्मक निर्देश देते हुए बीडीओ ने उन्हें घर पर क्वारेंटाईन रहने के लिए भेजा।

Click & Subscribe

Previous articleमुख्यमंत्री ने डिजिटल तरीके से क्वारेन्टाईन सेंटरों का लिया जायजा, प्रवासियों को बिहार में ही रहने की की अपील 
Next articleसोनिया गांधी पर पीएम केयर फंड में भ्रम फैलाने का लगा आरोप, पटना में दर्ज हुआ मामला 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here