मदरलैंड संवाददाता,
राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के गणपत गंज वार्ड न0 छ धोबी टोला निवासी नौसाद ने अपनी पत्नी नजराना खातून के चेहरे पर बुधवार की अहले सुबह तेजाब डाल कर फरार होगया जब की पीड़िता को उपचार हेतु गणपतगंज अस्पताल लाया गया है लेकिन हैरत की बात है की राघोपुर थाना अब तक घटना स्थल पर नही पहुंच पाई है l प्राप्त सुचना अनुसार पति नौसाद को दारू पिने की लत थी अक्सर दारू पी कर पत्नी के साथ मार पिट किया करता था जब की पीड़िता के पिता के मुताबिक नौशाद दहेज की माँग भी किया करता था इसी कारण अक्सर पत्नी को मार पिट करता था l मालूम हो की बिहार मे पूर्ण शराब बंदी कानून लागु है बावजूद प्रत्येक रोज दारू पीना और हंगामा करना राघोपुर पुलिस पर कहीं न कहीं सवाल खड़ा करता है l पीड़ित महिला ने पति पर रात को शराब पीकर हमेशा परेशान और मारपीट करने की बात कही है। वही पीड़िता के पिता किसनपुर निवासी अब्दुल मतीन ने अपने दामाद पर दहेज लेन देन के कारण बेटी के साथ मारपीट और चेहरे पर तेजाब डालने का आरोप लगाया है। गनपतगंज धोबियाही टोला के स्थानीय लोगो के द्वारा राघोपुर थानाध्यक्ष को सूचना दी गई लेकिन 11:30बजे तक पुलिस ने संज्ञान नही लिया।