चेंगगनूर। केरल में मुंडनकवु के पास चेंगगनूर जिले से एक भयानक वारदात सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी के प्रेमी को गोली मारकर घायल कर दिया। ये गोली उसने युवक के प्राइवेट पार्ट पर चलाई थी। पुलिस ने बताया कि घायल शख्स को तिरुवल्ला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चेंगन्नूर पुलिस को घटना के बारे में तब पता चला जब अस्पताल के अधिकारियों ने सोमवार को मामले की सूचना दी। दरअसल, 45 वर्षीय पीड़ित गोली चलाने वाले आरोपी की पत्नी के साथ मुंडनकावु में रह रहा था। आरोपी और उसकी पत्नी ने तलाक के लिए पहले ही आपसी याचिका दायर की थी। लेकिन शनिवार को पति मुंडनकावु पहुंचा और प्रेमी के गुप्तांग पर एयर पिस्टल से गोली मार दी। कुछ मिनटों के बाद प्रेमी तिरुवल्ला के एक निजी मेडिकल कॉलेज के पास पहुंचा। मामूली चोटें आने के कारण वह घर लौट आया। लेकिन अचानक उसके प्राइवेट पार्ट में तेज दर्द होने लगा जिसके चलते वह कुछ घंटों बाद उसी अस्पताल में लौट आया। पुलिस ने बताया कि इसको लेकर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि उन्हें घटना पर कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।

Previous articleयूएस विदेश मंत्री के घेराव के मद्देनजर एयरपोर्ट पर बढ़ी सुरक्षा
Next articleअखिलेश और जयंत की मुलाकात में तैयार हुआ ब्लूप्रिंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here