मदरलैंड संवाददाता, पटना

जीवन जीने के लिए पति पत्नी का एक दूसरे का सहयोग बहुत जरूरी है। बिना सहयोग के तरक्की की आशा नहीं की जा सकती है। पत्नी को पति का सहयोग करना चाहिए। जिस पत्नि के अंदर ऐसी भावना होती है उस पति का विकास अनवरत होता रहता है। लेकिन इस विश्वास और रिश्ते को एक पति ने ऐसा तोड़ा की पत्नी को थाने की शरण में जाना पड़ा।
एक पत्नी ने पति पर दूसरी शादी सजाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। गुड़िया देवी का कहना है की दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के भरत पूरा गांव के धीरज कुमार से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उसकी शादी 10 वर्ष पूर्व हुआ था। उसके 10 साल का एक पुत्र है। मेरे पति गलत गतिविधियों में शामिल रहते थे। मेरे साथ अक्सर मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया करते थे और जान से मारने की धमकी भी दिया करते थे। 14 अप्रैल को मुझे अचानक सूचना मिली कि मेरे पति खीरी मोर थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में 19 वर्षीय रंजू कुमारी से दूसरी शादी कर ली है। गुड़िया देवी ने थाने में दिए आवेदन में कहा कि सूचना के मुताबिक जब मैं अपने भाई के साथ भरत पूरा गांव पहुंची तो मेरे साथ गाली-गलौज और मारपीट तक की गई। इस बाबत दुल्हिन बाजार थाने में मुकदमा संख्या 87/20 दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Click & Subscribe

Previous articleभारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने दैनिक वेतन भोगी मजदूर को वेतन जारी करवाने हेतु केंद्रीय मंत्री को आवेदन
Next articleअपरिचित लोगों के गांव में आने से ग्रामीणों ने सड़क को किया अवरुद्ध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here