कबरेज करने l गए पत्रकार के साथ प्रधान पुत्रों ने विवाद के चलते हमला कर किया था घायल
घटना के बाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर दी मामले में सफाई
पुलिस ने मामला दर्ज की एक अभियुक्त की गिरफ्तारी
ललितपुर(ईएमएस) दो दिन पूर्व एक पत्रकार पर उस समय जानलेवा हमला हुआ था जब वह किसी मामले की कबरेज करने गया हुआ था। गंभीर हालत में पत्रकार को जिला चिकित्सालय से झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था जहां उसका इलाज जारी है।
घटना के संबंध में उसके भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ कर दी है। हालांकि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर उक्त मामले में सफाई दी और इस मामले को पुरानी रंजिश भी बताया। हालांकि पुलिस ने तहरीर पर मामला दर्ज कर एक अभियुक्त की गिरफ्तारी भी की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जाखलौन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धौर्रा निवासी पत्रकार विनय तिवारी के भाई संजू तिवारी ने थाना जाखलौन पुलिस को लिखित रूप से शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि जब उनकी भाई विनय तिवारी किसी मामले की कवरेज करने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान उनका विवाद उनके ही विपक्षी विवेक मिश्रा अरविंद मिश्रा पत्रकार रामेश्वर मिश्रा एवं बबीता पत्नी रामेश्वर मिश्रा आदि से हो गया था। जिसके चलते सभी ने एक राय होकर उसके साथ जमकर गाली-गलौज कर मारपीट कर दी ।इस घटना में पत्रकार विनय तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया और प्राथमिक उपचार के बाद में हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। थाना जाखलौन पुलिस ने उक्त मामले को संज्ञान में लेकर तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ 307 323 504 506 धाराओं में मामला पंजीकृत कर एक अभियुक्त को गिरफ़्तार कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
बताते चलें कि विनय तिवारी का आपसी विवाद उनके ही गांव के प्रधान के परिवार से काफी लंबे समय से चला आ रहा था। घटना के बाद ग्राम प्रधान के पति रामेश्वर मिश्रा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया जिसमें उन्होंने उक्त घटना के सम्बंध में सफाई भी दी। जिसमें उन्होंने बताया कि गांव में निवास करने वाले विनय तिवारी हमसे चुनावी रंजिश रखते हैं वह कई बार चुनाव लड़ चुके हैं और हम लोगों के प्रभाव के आगे वह जीत नहीं सके तब से वह रंजिश रखने लगे। विनय तिवारी ने अपनी पत्नी प्रिया तिवारी को चुनाव लड़ाया था और वह हार गई थी जिसके बाद दोनों पति-पत्नी में विवाद हुआ और उनकी पत्नी उनको तलाक देकर किसी के साथ नहीं चली गई हैं । तभी से वह रंजिश रखते हुए हम लोगों के खिलाफ लगातार लिखा पढ़ी कर रहे हैं जबकि पिछले 20 बरसों से वह और उनकी पत्नी गांव की प्रधान रहे हैं और कई बार झूठा आरोप भी लगा चुके हैं।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि गांव में एक पत्रकार के साथ हुई मारपीट में मामला दर्ज एक अभियुक्त की गिरफतारी कर ली गई है। और मामले की विवेचना की जा रही है।














