मदरलैंड संवाददाता,

गोरेयाकोठी (सीवान) ।जहां पूरा देश कोविड-19 वैश्विक महामारी से परेशान है, वही लॉक डाउन के वजह से सिवान ब्लड बैंक रक्त की कमी से जूझ रही है। रक्त उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है  बहुत सारे सामाजिक संस्था सिवान में रक्तदान शिविर आयोजित कर इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जनहित में बड़ा कार्य कर रहे हैं। आपको बताते चलें कि सिवान में पिछले दिन प्रसव पीड़ा से तंग महिला को ब्लड की आवश्यकता होने पर अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष राहुल को जैसे ही इस बात की सूचना मिली तो तुरंत उन्होंने उस महिला के लिए ब्लड डोनेट किए, जो अपने आप में एक बहुत ही सराहनीय कार्य है। सभी युवा वर्ग के लिए एक प्रेरणा स्रोत है।ऐसा ही एक और मामला देखने को मिला, तरवारा निवासी एक गरीब महिला को ब्लड की आवश्यकता है, तो जिले के तरवारा थाना क्षेत्र के दिनदयालपुर निवासी पप्पू कुशवाहा हिंदू युवा जन सामाजिक संस्था के सदस्य है। उन्होंने तुरंत सिवान पहुंचकर इस महिला के लिए ब्लड डोनेट किए, जो अपने आप में एक मिसाल है। आज भी समाज के लिए पप्पू जैसे व्यक्ति की जरूरत है। युवा वर्ग के लिए प्रेरणा स्वरुप है पप्पू कुशवाहा।

Click & Subscribe

Previous article7 जून 2020
Next articleकोरोना पाज़िटिव मिलने की खबर पर क्षेत्र में सनसनी, अधिकारी ने किया इंकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here