मदरलैण्ड संवाददाता, बेतिया

मंगलवार को प्राइवेट कोचिंग एंड ट्यूशन एसोसिएशन, नरकटियागंज के बैनर तले राजद के जिलाध्यक्ष इफ्तिखार अहमद और लोजपा के जिलाध्यक्ष मंजीत वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि हम सभी बेरोजगार शिक्षक प्राइवेट रुप से कोचिंग और ट्यूशन चला कर अपना जीवन यापिका चलाते हैं लेकिन कोरोना वायरस को लेकर 4 महीने से कोचिंग/टयूशन संस्थान बंद है। संस्थान बंद हो जाने से हमलोगों की आर्थिक और मानसिक रूप से तनावग्रस्त हो गए है। कोचिंग शिक्षण संस्थान बहुत सारे किराए पर चलते हैं जिनका किराया देना भी संभव नहीं हो पा रहा है और इस परिस्थिति में हमें आर्थिक सहायता सरकार दे ताकि हम लोग अपना भरण-पोषण कर सके। सभी चीजे खुल चुकी है। सरकार से आग्रह है कि अनलॉक टू में जुलाई के प्रथम सप्ताह से उच्च माध्यमिक स्तर से ऊपर के वर्ग का संचालन की अनुमति दे। इसको लेकर सभी शिक्षकगण सफाई, सेनीटाईजिंग आदि बराबर करते रहेंगे। इन्फ्रारेड थर्मोमीटर के द्वारा आने और जाने दोनो समय जाँच करेगें। मास्क लगाना अनिवार्य होगा और सामाजिक दूरी बनाकर पढ़ाया जाएगा और जागरूकता भी फैलाते रहेगें। शिक्षक संगठन पक्ष और विपक्ष, प्रशासन एवं सरकार तक सभी को आवेदन के द्वारा उपयुक्त मुद्वे पर आवेदन देते रहेगें।

Previous articleबेतिया विधानसभा से परवेज आलम को उम्मीदवार घोषित करने पर कार्यक्रताओं में हर्ष।
Next article17 जून 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here