नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जल को बचाना है और इसके साथ ही उपलब्ध जल संसाधनों के प्रदूषण को भी रोकना है। उन्होंने इंडियन प्लंबिंग एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बातचीत में कहा कि इकोलॉजी और पर्यावरण की सुरक्षा हमारी प्रमुख जिम्मेदारी है। मंत्री ने कहा कि नागरिकों के बीच जल के उचित और सावधानीपूर्वक उपयोग के बारे में जागरूकता बहुत जरूरी है। गडकरी ने कहा कि समय-समय पर निरीक्षण के जरिए जल निकासी की व्यवस्था और रखरखाव कार्य मानसून पूर्व अवधि के दौरान किया जाना चाहिए, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि सभी व्यवस्थाएं काम कर रही हैं। मंत्री ने कहा कि ज्ञान का धन में परिवर्तन व कचरे को धन में बदलने के लिए नवाचार, उद्यमिता, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, कौशल और सफल अभ्यास बहुत अहम हैं।