मदरलैंड संवाददाता, मधेपुरा
मधेपुरा जिला के अंतर्गत चौसा थाना में थानाध्यक्ष महेश कुमार रजक कोरोना वायरस के बचाव को लेकर ड्यूटी पर लगे हैं। घर परिवार से दूर यहां कोरोना संकट काल में लॉक डाउन का पालन कराने में लगे हैं। इस समय पुलिस की भूमिका काफी अहम है। लॉकडाउन का पालन कराने से लेकर कोरोना संदिग्धों को पकड़ कर हॉस्पिटल ले जाने जैसा काम शामिल है। थानाध्यक्ष ने कहा कि अभी वैश्विक महामारी में हमें सेवा का मौका मिला है। यह हमारी ड्यूटी है। अनुशासन के साथ इसे पूरा कर रहे हैं। इन्होंने सभी साथी पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों की तारीफ की जो 24 घंटे तक खुले आसमान में खतरों से खेलकर ड्यूटी निभा रहे हैं।कोरोना वायरस को लेकर समाने आई महामारी व लॉक डाउन की दशा में पीड़ित मानवता की सेवा में चौसा थाना अध्यक्ष महेश कुमार रजक कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं।थाना अध्यक्ष रजक ने ऐसे जरूरतमंदों की तलाश में जुटा रहता है तो लॉक डाउन व कर्फ्यू के कारण जहां-तहां फंसकर आ रहे हैं। और मददगारों की बाट जोह रहे हैं। ऐसे हालात में पीड़ित मानवता की सेवा के लिए चढ बढ़कर आगे आया है। चौसा प्रखंड में जहां तहां फुटपाथ पर गुजर बसर करने वाले गरीबों को भरपेट भोजन, सैनिटाइजर व मास्क की वयवस्था के साथ बाहर से आने वाले लोगों को जरूरत पड़ने पर अपने सरकारी वाहनों से उनके घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।चौसा थाना तथा जगह-जगह ड्यूटी कर रहे पुलिस जवानों व कर्मियों के लिए चाय का प्रबंध किया गया है।चौसा थाना अध्यक्ष महेश कुमार रजक ने कहा कि हमारे थाना मे कार्यरत एस आई, ए एस आई कमांडो,बिहार पुलिस,ग्रामीण पुलिस सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की आदि की सराहनीय सेवाएं रहीं जिससे हम समाज को निर्भीकता से कुछ बात रख सके और समाज के लोगो को दुख दर्द सहने की शक्ति हमे नही है ।
थाना अध्यक्ष का कहना है कि किसी भी जरूरत परने पर करे हमे फोन करें आप की सेवा में सदैव रहेंगे
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए चौसा थाना अध्यक्ष महेश कुमार रजक ने गरीब निस्सहाय लोगों को जरूरत पड़ने पर उन्हें घर तक खाना या फिर उनके बाहर से आए हुए लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए वाहन की सुविधा से वंचित हो तो 6299810675 नंबर पर संपर्क कर उनके घर तक पहुंचाने व राशन भोजन की उचित मूहैया कराने की दिशा निर्देश देते हुए कहा कि हमें किसी तरह की सूचना व जानकारी हो तो नीडर होकर हम से संपर्क कर सहायता ले सकते हैं।यह एक महामारी मे समाजिक सेवा ही मेरा परम धर्म है ।