मदरलैंड संवाददाता, अररिया
अररिया – कोरोना संदिग्धों को खोजने के लिए पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर प्रखंड क्षेत्र मे शुक्रवार से डोर—टू—डोर सर्वे का कार्य शुरू हो गया।
इस प्रखंड के 13 लोग विदेश से लौटे हैं । सभी 13 गावों में इस कार्य को किया जाएगा। आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सेविका—सहायिकाओं की 24 टीम को इस कार्य में लगाया गया है। वे सभी अलग—अलग टीम में लोगों के घर—घर जाकर कई अहम जानकारी जुटाना शुरू कर दी हैं। इधर जाच दल को चिन्हित गावों में भेजने से पहले शुक्रवार को ही वकायदा भरगामा पीएसी मे जिला पंचायत राज पदाधिकारी किशोर कुमार की अध्यक्षता मे स्वास्थ्यचर्मी के अलावे सर्वे दल मे शामिल सदस्यो को प्रशिक्षण देकर रवाना किया गया। इस दौरान वरीय पदाधिकारी किशोर कुमार ने कहा कि जिस गांव में विदेश से लोग लौटकर आए है वहां कोरोना महामारी को लेकर उस गाव मेआज से एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी सेविकाएं पल्स पोलियो की तर्ज पर घर—घर जाकर सर्वे करेंगी। प्रशिक्षण प्राप्त ये कर्मी घर—घर घूम कर कोरोना के लक्षणों के बारे में पता करेंगी, ताकि ग्रामीण स्तर पर लोगों के बीच फैले कोरोना के लक्षण मिलने के बाद उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा सके। उन्होंने कहा कि घर—घर सर्वे के दौरान किसी प्रकार की त्रुटि न रह जाए, इसका आवश्यक ध्यान रखना है। पूरी गहनता के साथ लोगों का सर्वे करना है। इस दौरान परिवार के मुखिया का नाम, साथ में रह रहे लोगों के नाम, मोबाइल नंबर के साथ स्वास्थ्य और यात्रा के संबंध में जानकारी इकट्ठा करना है। सर्वे में बुखार, खांसी या सांस लेने में कोई परेशानी है या नहीं।