अभिनेता। पवन सिंह सुल्तान जल्द नजर आएंगे – गैंग्स ऑफ बिहार वेब सीरीज़ में, बिहार के युवा कलाकारों को अभिनेता पवन सिंह सुल्तान देंगे “गैंग्स ऑफ बिहार” वेबसेरीज़ में काम, भौजपुरी अभिनेता पवन सिंह सुल्तान ने कैलाश गिरी मंदिर चिन्तामनी में आपने आने वाली वेबसेरीज़ के प्रोजेक्ट की सफलता के लिए पूजा अर्चना करके शुरुआत किया । पवन सिंह सुल्तान बहुत ही जल्द एक बड़े पर्दे की बिहार के गुंडाराज और गैंगस्टर्स की कहानी के ऊपर “गैंग्स ऑफ़ बिहार” वेब सीरीज लेकर आने वाले है जिसमे न केवल भौजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज़ कलाकारों को लिया जयेगा साथ ही । माना यह भी जा रहा है कि पवन सिंह सुल्तान ही इस फ़िल्म को प्रोड्यूसर भी होंगे व यह फ़िल्म भौजपुरी इंडस्ट्री की सबसे बड़े बजट की फ़िल्म या वेबसेरीज़ बन जयेगी। अभिनेता पवन सिंह सुल्तान के साथ इस पूजा व शुभारंभ के कार्यक्रम में उनके बिजनेस पार्टनर अरविंद जी मौजूद रहे। मंदिर के प्रबंधक चन्द्र शेखर , पुजारी – प्रभु जी व प्रधान चोपडा रेड्डी ने आने वाले प्रोजेक्ट्स की सफ़लता के लिए शुभकामनाएं दी। लगातार बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरह अब भौजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री भी अपना विस्तार कर रही है , जिसमे इस तरह के बड़े बजट की फ़िल्म पवन सिंह सुल्तान द्वारा बनाया जाना भौजपुरी इंडस्ट्री में मील का पत्थर साबित होगी । जितने भी नई कलाकार हैं उनको भी मौका मिलेगा साथ ही कोरोना काल के बाद रोज़गार से वंचित इंडस्ट्री को एक बड़े प्रोजेक्ट के आने से काम भी मिलेगा। गैंग्स ऑफ बिहार वेब सीरीज में अभी कास्टिंग शुरू नही हुई है लेकिन जल्द ही इसके प्रोड्यूसर पवन सिंह सुल्तान वह भी शुरू करने जा रहे है।

Previous article27 जून 2021
Next articleमहान धावक मिल्खा सिंह हैं खिलाड़ियों के प्रेरणास्रोत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here