मदरलैंड संवाददाता,बगहा
बगहा प्रखंड एक तथा दो के पशु टीका कर्मीयो का पैसा पशुपालन विभाग बेतिया द्वारा अभी तक नही दिया गया है । पशु टीका कर्मीयो द्वारा नवम्बर माह मे ही एफ. एम. डी. का टीका पशुओ को लगाया जा चुका है लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते छः महीने के बाद भी पैसा नही मीला है । करोना वायरस के चलते हुए लॅकडाउन मे पशु टीका कर्मीयो का बुरा हाल है इस बिसम प्रस्थिति मे घर से बाहर निकलना मुश्किल है क्योंकि केंद्र सरकार के नियम का पालन करना अनिवार्य है इस प्रस्थिति मे टीका कर्मीयो का बहुत ही बुरा हाल है । जिला पशु टीका कर्मी संघ के जिला सचिव भानु सिंह ने बताया कि इस मामले मे कइ बार जिला पशु चिकित्सा पदाधिकारी को अवगत कराया जा चूका है लेकिन उनके द्वारा केवल आश्वासन ही दीया जा रहा है लेकिन काम करने के छः महीने बाद भी पैसा नही मीला । जिससे टीका कर्मीयो मे काफी रोष है । कि काम करने के बाद भी पैसा नही मील रहा है । पशुपालन विभाग का यही रवैया रहा तो फीर दुबारा पशुओ को कैसे टीका लगाया जायेगा । वही प्रखंड अध्यक्ष भीम ठाकुर ने बताया कि विभाग को पत्र लिखकर कहा गया है कि इस बबिसम प्रस्थिति मे टीका कर्मीयो का पैसा दे दी जाये लेकिन जिला पशुपालन विभाग एकदम सुस्त है इधर टीका कर्मी मुकेश कुमार, निरज कुमार, पप्पू कुमार, उपेन्द्र, ओमप्रकाश कुमार, सिकंदर यादव, चंदेश्वर राम आदि ने बताया कि टीका लगाने के छः महीने बाद भी पैसा नही मीला है । बिहार सरकार का भी इस ओर ध्यान नही है कि काम करने के छः महीने बाद भी टीका कर्मीयो को पैसा नही मीला है तो इस प्रस्थिति मे टीका कर्मी संघ सचिव भानु सिंह ने कहा कि सभी टीका कर्मीयो का पैसा आगर मंगलवार तक पशुपालन विभाग बेतिया द्वारा नही दीया गया तो हमलोग जिला पशुपालन विभाग के खिलाफ बिहार सरकार को पत्र लिखकर इसके बारे मे अवगत करायेगे कि काम करने के छः महीने के बाद भी पशु टीका कर्मीयो का पैसा जिला पशुपालन विभाग द्वारा नही दिया गया है ।