पेरिस। एक अध्‍ययन में खुलासा हुआ है कि पश्चिमी फ्रांस में वर्ष 1900 में खोजा गया कांस्‍य युग का फलक, यूरोप में मौजूद सबसे पुराना नक्‍शा है। पुरातत्‍वविद वान पैलियर के अनुसार, करीब 4000 साल पुरानी इस वस्‍तु को ‘सेंट बेलेक स्लैब’ के नाम से जाना जाता है, इसमें पश्चिमी फ्रांस के ब्‍लैक माउंटेंस के एक हिस्‍से को उकेरा गया है। उन्‍होंने कहा, ‘आज यहां यूरोपीय क्षेत्र का सबसे पुराना मैप है। आप इस स्‍लैब पर नक्‍काशी को देख सकते हैं जो पहली नजर में समझ में नहीं आती है।’
पुरातत्‍वविद पॉल ड्यू चेटेलियर ने इस स्‍लैब को फिनिस्‍टेयर के एनसिएंट बरियल ग्राउंड में वर्ष 1900 में खोजा था और दशकों तक उनकी एक प्रापर्टी में रखा हुआ था। शोधकर्ताओं ने इस चट्टान के बारे में 2017 में अध्‍ययन शुरू किया जो 2।2 मीटर लंबा और 1।5 मीटर चौड़ी है और इसका भार करीब एक टन है। पैलियर कहते हैं कि यदि हम इस स्‍लैब के चिह्नों के मायने तलाश पाए तो हम जान पाएंगे कि यह मैप किस जगह के बारे में बात रहा है।

Previous articleतेलंगाना सरकार प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों को देगी आर्थिक सहायता
Next articleनौ दिन के भीतर दिल्ली सरकार ने तीसरी बार प्राइवेट अस्पतालों में बेड बढ़ाने के लिए आदेश जारी किए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here