मदरलैंड संवाददाता,

केरल व गुजरात से प्रवासी श्रमिकों को लेकर दो ट्रेन गुरुवार को बेतिया पहुँचेगी
बेतिया।पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार एवं बेतिया पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने संयुक्त रूप से बेतिया रेलवे स्टेशन पर कोटा से आने वाले विद्यार्थियों व केरल-गुजरात से आने वाले श्रमिकों के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश पदाधिकारी द्वय ने दिया। जिला पदाधिकारी ने अन्य पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि रेलगाड़ी से आने वाले श्रमिक व विद्यार्थीगणों का आगंतुकों का विधिवत स्क्रिनिंग (प्राॅपर स्क्रीनिंग) उपरांत उनके सामानों को सैनेटाइज कर बस में बैठाकर संबंधित प्रखण्ड क्वारंटाइन सेंटर में पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे, पदाधिकारी। उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिको के लिए उच्च गुणवतायुक्त पेय व भोजन की उपलब्धता ससमय सुनिश्चित किया करें। आगंतुक श्रमिक व विद्यार्थियों को प्लेटफाॅर्म से बस तक पहुंचाने में “सोसल डिस्टेस” का पूरा ध्यान रखें। जिससे किसी भी प्रकार के संक्रमण का कोई खतरा नहीं रहें। प्लेटफार्म पर स्क्रीनिंग कार्य के लिए बनाये गये विभिन्न काउंटरों पर सुविधा के लिये फ्लेक्सी का अधिष्ठापन ससमय कराने का निदेश डीएम कुन्दन कुमार ने दिया। इस दौरान उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, एसडीएम बेतियासदर विद्यानाथ पासवान, जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Click & Subscribe

Previous articleएक तरफ गेहू के फसल की क्षति तो दूसरी तरफ गन्ने की फसल को देख ख़ुशी।
Next articleझोपड़ी पर विशाल पेड़ गिरने से झोपड़ी में बैठी महिला की दबकर हुई मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here