नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल के चुनावी दंगल में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री हो गई है। ओवैसी ने बंगाल विधानसभा चुनाव में लड़ने के संकेत देने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनपर निशाना साधा था। ओवैसी ने अब ममता बनर्जी को जवाब देते हुए कहा है कि मुस्लिम मतदाता आपकी जागीर नहीं हैं।
उन्होंने लिखा कि अबतक आपने सिर्फ मीर जाफर, सादिक का सामना किया है। आपको वे मुसलमान पसंद नहीं हैं, जो खुद सोचते हैं और बोलते हैं। आपने हमारे वोटरों का बिहार में अपमान किया है। बिहार में जिन पार्टियों ने हमें वोट काटने वाला कहा, उन्हें नुकसान हुआ। मुस्लिम वोटर आपकी जागीर नहीं हैं।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुझे पैसों से खरीदने वाला कोई पैदा नहीं हुआ। ममता बनर्जी के आरोप निराधार हैं, उन्हें अपने घर के बारे में फिक्र होनी चाहिए। उनकी पार्टी के कई लोग भाजपा में जाना शुरू कर चुके हैं। दरअसल, ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी की एक सभा में कहा था कि हैदराबाद की एक पार्टी अल्पसंख्यकों के वोटों को बांटने आ रही है। भाजपा उन्हें पैसा देती है और वह वोट काटती है। बिहार के चुनाव में यह साबित हो गया है।
दरअसल, ममता बनर्जी और असदुद्दीन ओवैसी के बीच यह कोई पहली जुबानी जंग नहीं है, इससे पहले भी जब-जब ओवैसी ने बंगाल में राजनीतिक एंट्री की बात की है ममता ने उनपर निशाना साधा है। बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीटें जीतने के साथ-साथ एआईएमआईएम ने कई जगह महागठबंधन को चोट पहुंचाई है। इसी सफलता के बाद ओवैसी ने बंगाल पर नज़रें टिका दी हैं, कुछ दिन पहले उन्होंने पार्टी के बंगाल नेताओं के साथ बैठक भी की थी। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में मई 2021 में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। इस बार टीएमसी के सामने मुख्य रूप से भाजपा की चुनौती है, भाजपा ने राज्य में 200 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

Previous article अब मिलावटखोरों पर भी चल रहा प्रशासन का बुललडोजर 
Next article वृद्ध ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here