कोलकाता। बैरकपुर पुलिस आयुक्त बताते हैं कि एक शादी समारोह में बम से हमला करने के बाद 2 समूहों के बीच झड़प हुई। बमबारी का मकसद सांप्रदायिक तनाव फैलाना हो सकता है। मामले की जांच जारी है। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के कोलकाता दफ्तर के पास बड़ी संख्या में बम मिले थे। सूत्रों ने कहा कि कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी सेक्शन (एआरएस) ने शनिवार को कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय के पास हेस्टिंग्स क्रॉसिंग इलाके से 51 बम बरामद किए। सूत्रों के हवाले से बताया कि बमों के बारे में इनपुट मिलिट्री इंटेलिजेंस ने साझा किया था। बताया जा रहा है कि ये सभी बम क्रूड बम हैं और फल की टोकरी में रखे गए थे।

Previous articleघरेलू उड़ानों में आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पर राज्यों में असहमति
Next articleकोरोना से राहत और बढ़ी एक लाख पर ठहरा नए केसों का आंकड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here