मदरलैंड संवाददाता,

हसनपुरा(सीवान) ।प्रखण्ड के हरपुरकोटवा पंचायत स्थित पिपरा-पसिवड मध्य विद्यालय में बने पंचायत स्तरीय क्वारेंटाइन सेंटर में पसरी गन्दगी और सरकार से मिलने वाली कोई सुविधा नहीं मिलने से नाराज प्रवासी मजदूरों ने बुधवार को हंगामा किया।इस दौरान पैसेंजर्स ने बताया कि मंगलवार को हमलोग स्थानीय क्वारेंटाइन सेंटर में आये हुए लेकिन अभीतक न बेड, न भोजन,न पंखा, न लाइट और न ही डिग्निटी किट का व्यवस्था किया गया।सरकार से मिलने वाली कोई भी सुविधा उन लोगों को नहीं मिल रही है।दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासी लोगों के लिए बने क्वारंटाइन सेंटरों में कुव्यवस्था को ले लोगों की नाराजगी सामने आने लगी है।  क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों को भोजन समेत कोई अन्य सुविधा नही मिलने से नाराज क्वारंटाइन किए गए लोगों ने हंगामा किया। क्वारंटाइन सेंटर में तो भेज दिया गया लेकिन यहां न तो उनके लिए खाने पीने के व्यवस्था की गई और न ही किसी प्रकार का कोई किट दिया गया।बताते चलें कि गुजरात, सूरत व सोनापत जैसे इलाकों से आने वाले 20 प्रवासी मजदूरों को इस सेंटर में रखा गया है।सभी प्रवासी मजदूर अपने-अपने घर से भोजन मंगा कर खाने को विवश हैं।लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन द्वारा कोई भी उचित व्यवस्था नही किया गया है।

Click & Subscribe

Previous articleलाॅकडाउन तोड़ पिकनिक मना रहे एक दर्जन युवकों पर पुलिस का छापा
Next articleसमाजसेवी द्वारा पत्रकारों को किया गया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here