मेलबर्न । ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को उम्मीद है कि युवा सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच से पूर्व फिट हो जाएंगे। पुकोवस्की को भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच में सिर पर चोट लगी थी। इस कारण वह दूसरे अभ्यास मैच से बाहर हो गये हैं। वह अपने कैरियर में नौवी बार सिर में चोट (कनकशन) का शिकार हुए हैं। कमिंस ने एक बयान में कहा कि क्रिकेट में पिछले कुछ साल से यह काफी देखने को मिला है। अच्छी बात यह है कि उसे इसका अनुभव है और पता है कि कैसे वापसी करनी है। उसके पास विशेषज्ञों की सेवाएं हैं जो इसमें उसकी मदद करेंगे। मैं उसके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं। कमिंस ने कहा कि मैं उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक होगा। गौरतल है कि पुकोवस्की ने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ पिछले सत्र में उनका खेलना तय था पर मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों के कारण उन्होंने नाम वापिस ले लिया था।

Previous article खेलो इंडिया लघु केंद्रों से पूर्व खिलाड़ियों को मिलेगा रोजगार
Next article ‎वितारा ब्रेझा एसयूवी की बिक्री घटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here