सिडनी । भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पहले टी20 मैच के दौरान सिर में लगी चोट (कन्कशन) और हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं। जडेजा कम से कम तीन सप्ताह के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे, ऐसे में वह एडिलेड में 17 दिसंबर से शुरू हो रहे दिन-रात के पहले टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे।
हैमस्ट्रिंग चोट गंभीर होने पर वह 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट से भी बाहर रह सकते हैं। बीसीसीआई के अनुसार ,‘आईसीसी कन्कशन प्रोटोकॉल के तहत सिर में चोट लगने पर खिलाड़ी को 7 से 10 दिन आराम दिया जाता है, जिससे जडेजा 11 दिसंबर से दूसरा अभ्यास मैच भी नहीं खेल सकेंगे।’ साथ ही कहा, ‘यह संभव नहीं है कि अभ्यास मैच खेले बिना ही टीम प्रबंधन उन्हें पहले टेस्ट में उतार दे। यह भी कहा जा रहा है कि कन्कशन से ज्यादा हैमिस्ट्रिंग खिंचाव के कारण जडेजा को एक टेस्ट से बाहर रहना पड़ सकता है। भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहले अभ्यास मैच की कमेंट्री के दौरान एक कमेंटेटर ने कहा था कि जडेजा को कन्कशन के कारण तीन सप्ताह बाहर रहना होगा। इसका कारण यह है कि वह कन्कशन से उबर रहे हैं, पर हैमिस्ट्रंग खिंचाव ठीक होने होने में समय लग सकता है। जडेजा के नहीं खेलने पर अनुभवी आर. अश्विन ही भारतीय टीम के पास एकमात्र स्पिनर होंगे।

Previous article फिटनेस के साथ ही वजन भी घटा रहे रोहित
Next article पंड्या इसी तरह खेलते रहे तो उन्हें रोक पाना कठिन होगा : जहीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here