दिग्गज धाविका एलिसन फेलिक्स 35 साल की उम्र में पांचवीं बार ओलंपिक में भाग लेती हुई नजर आयेगी। फेलिक्स यहां अपना 10 वां ओलंपिक पदक जीतना चाहेंगी। फेलिक्स इस रैस में 400 मीटर की स्पर्धा में भाग लेंगी। उन्होंने ट्रायल में दूसरे स्थान पर रहते हुए ही ओलंपिक टीम में जगह बनाई थी। एक बेटी की मां फेलिक्स के पास ओलंपिक में 10वां पदक जीतने का अच्छा अवसर है और अगर वह ऐसा करने में सफल रहती हैं तो खेलों के इतिहास की सबसे सफल महिला ट्रैक एथलीट के रूप में जमैका की मार्लिन ओटे की बराबरी पर आ जाएंगी।
अमेरिकी ट्रैक ट्रायल में फेलिक्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी जगह बनायी जबकि एक समय वह रेस में पांचवें स्थान पर पर इसके बाद उसने शानदार वापसी करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। फेलिक्स ने इस रैस में 50.02 सेकेंड का समय लिया और वह क्वानेरा हायेस से 0.24 सेकेंड पीछे रही। उनसे 0.01 सेकेंड पीछे वेडलिन योनाथास ने तीसरा स्थान हासिल किया। फेलिक्स ने स्पर्धा के बाद कहा, ‘‘यह मेरे लिए बेहद गौरवपूर्ण पल है। मैंने इसके लिए काफी मेहनत की है। मुझे पक्की तरह पता नहीं था कि यह संभव होगा या नहीं। मुझे चुनौती पेश करने और किसी तरह टीम में जगह हासिल करने से खुशी हुई है।

Previous articleटीम 20 विश्व कप में जगह बनाने इन खिलाड़ियों को करना होगा बेहतर प्रदर्शन
Next articleअंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया, ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता संपन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here