लखनऊ। लखनऊ में करोना से संक्रमित महिला एंबुलेंस में इलाज के लिए घंटों तड़पती रही, लेकिन उसे पीजीआई अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया। ऑक्सीजन खत्म होते देख आनन-फानन में परिजनों ने गोमती नगर के एक निजी अस्पताल में ले जाकर महिला को भर्ती कराया तब महिला का इलाज शुरू हुआ।
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज की रहने वाली 28 साल की रूपाली ने एक हफ्ते पहले एक बच्चे को जन्म दिया था इसके बाद 28 मार्च को अस्पताल में ही रूपाली की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। परिजनों ने उसे अस्पताल में एडमिट कराया था पर बच्चे की रिपोर्ट नेगेटिव थी। महिला को सांस लेने में दिक्कत होने पर डॉक्टरों ने संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (एसजीपीजीआई) लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। परिजन मरीज को लेकर एसजीपीजीआई अस्पताल पहुंचे।
मरीज के परिजनों के पास प्रयागराज सीएमओ का लेटर भी था बावजूद इसके करीब 5 घंटे एम्बुलेंस में ही महिला तड़पती रही। इस दौरान परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और अफसरों से भर्ती करने का आग्रह किया, इसके बाद भी महिला को एसजीपीजीआई में भर्ती नहीं किया गया। महिला एंबुलेंस में बाई पैक और ऑक्सीजन सपोर्ट पर थी। उसके सिलेंडर में ऑक्सीजन खत्म होने लगी। परिजनों ने ऑक्सीजन खत्म होते देख गोमती नगर स्थित निजी अस्पताल में जाकर भर्ती कराया जहां उसका इलाज शुरू किया जा सका। इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग पर कई सवाल खड़े किए हैं। एसजीपीजीआई की पीआरओ डॉक्टर कुसुम के मुताबिक, इंस्टीट्यूट में कोविड-19 अस्पताल में 60 बेड की क्षमता है, जबकि 60 से ज्यादा मरीज वॉर्ड में भर्ती हैं। इसके अलावा पोर्टल पर मरीज की कोई डिटेल अपलोड भी नहीं की गई थी।

Previous articleवीडियो में कार्ती की पत्नी के नृत्य और करुणानिधि के गीत को लेकर भाजपा की फजीहत
Next articleड्रग केस में अभिनेता एजाज को किया गिरफ्तार, फारूख बटाटा से एनसीबी ने 8 घंटे की पूछताछ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here