अहमदाबाद| राज्य के ऊर्जा विभाग के अधीन पांच बिजली कंपनियों में 2365 जूनियर आसिस्टन्ट और 275 जूनियर इंजीनियर समेत 2600 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति की दी गई है| ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के शिक्षित युवाओं को सरकारी सेवा में जोड़कर रोजगार देने के दृढ़ निश्चिय के साथ राज्य सरकार आगे बढ़ रही है| इसके अंतर्गत ऊर्जा विभाग के अधीन पांच बिजली कंपनियों में 2600 से ज्यादा युवकों को नियुक्ति दी गई है| ऊर्जा मंत्री ने कहा कि युवाओं को घर आंगन में ही रोजगार मिल जाए, इसके लिए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी द्वारा वार्षिक भर्ती कैलेंडर बनाकर विभिन्न विभागों में भर्ती का आयोजन किया जा रहा है| जिसके अंतर्गत डीजीवीसीएल, यूजीवीसीएल, पीजीवीसीएल, एमजीवीसीएल और जीसेक में ये नियुक्तियां दी गई हैं| राज्य की बिजली वितरण कंपनियों द्वारा दिसंबर 2020 औरजनवरी 2021 में ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था| जिसका नतीजा 9 मार्च 2021 को घोषित कियाग गया था, जिसके आधार नई नियुक्तियां की गई हैं| जिसमें विद्युत सहायक जूनियर आसिस्टंट की जगह पर डीजीवीसीएल में 691, यूजीवीसीएल में 527, पीजीवीसीएल में 839, एमजीवीसीएल में 240 और जीसेक में 68 समेत कुल 2365 उम्मीदवारों को नियुक्त किया गया है| इसी प्रकार विद्युत सहायक जूनियर इंजीनियर की जगर पर डीजीसीवीएल में 131, यूजीवीसीएल में 37 और जीसेक में 107 समेत कुल 275 उम्मीदवारों को नियुक्त किया गया गया है|

Previous articleजियो ने ओडिशा में 20 मेगाहर्ट्ज का अतिरिक्त स्पेक्ट्रम लगाया
Next articleकॉनवे को रोकने के लिए विराट को बनानी होगी योजना , अश्विन हो सकते हैं प्रभावी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here