कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुट निरपेक्ष (NAM) देशों के सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने कहा कि मानवता एक बड़े संकट का सामना कर रही है। साथ ही, पाकिस्तान का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि दुनिया आज कोविड-19 नामक गंभीर महामारी से लड़ रही है, लेकिन कुछ लोग आतंकवाद, फेक न्यूज और छेड़छाड़ किए गए वीडियो जैसे घातक वायरस फैला रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को गुट निरपेक्ष आंदोलन (नाम) सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए यह बात कही है।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ” कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए, हमने अपने निकटवर्ती इलाके में तालमेल को बढ़ावा दिया है और हम कई अन्य लोगों के साथ भारत की चिकित्सा विशेषज्ञता को साझा करने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन कर रहे हैं। अपनी जरूरतों के बावजूद हमने 123 सहयोगी देशों को चिकित्सा आपूर्ति सुनिश्चित की है।

बता दे कि अजेरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीवेव की पहल के बाद यह बैठक बुलाई गई थी। बता दें कि इल्हाम अलियेव गुट निरपेक्ष आंदोलन के मौजूदा चेयरमैन हैं। यहां यह भी जानना जरूरी है कि मौजूदा समय में संयुक्त राष्ट्र के बाद गुट निरपेक्ष आंदोलन दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक समन्वय और परामर्श का मंच है। इस समूह में 120 विकासशील देश शामिल हैं।

Previous articleमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनायें
Next articleतेजस्वी यादव पर जदयू प्रवक्ता का पलटवार, ‘बिहार सरकार गंभीर है हर मुद्दे पर, आप टेंसन न लें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here