अविनाश भगत : सरहद पर पाकिस्तान की ओर से की जाने वाली नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना को स्पीक एंटी टैंक गाईडेड मिसाइल्स से सुसज्जित किया जा रहा है। इजराइल की बनी यह स्पीक एंटी टैंक गाईडेड मिसाइल्स पाकिस्तान की दिशा में उसके टैंक से लेकर किसी भी मजबूत ढांचे को ध्वस्त कर देगी। यह मिसाईल्स भारतीय सेना को उपलब्ध हो गईं हैं। लेकिन इसके परीक्षण के बाद इन्हें जम्मू कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर लगाया जाऐगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से लंबे अरसे से संघर्ष विराम का उल्लंघन तो किया जा ही रहा है, वहीं सुरक्षा चैकियों के साथ साथ सीमांतवासियों को भी निशाना बनाया जा रहा है।
नापाक गतिविधियों को रोकने के लिए भारतीय सेना करेगी कुछ ऐसा…
सूत्रों का कहना है कि सरहद पर बढ़ती पाकिस्तानी सेना, रेंजर्स व आतंकियों की नापाक गतिविधियों को रोकने के लिए भारतीय सेना को आधुनिक उपकरणों व हथियारों के साथ बेहद मजबूत किया जा रहा है। स्पीक एंटी टैंक गाईडेड मिसाइल्स के नियंत्रण रेखा पर आने वाले दिनों में लगाए जाने के बाद पाकिस्तान की दिशा से उसके टैंकों से लेकर अन्य किसी भी प्रकार के बेहद मजबूत ढ़ांचे को भी ध्वस्त किया जा सकेगा। सूत्रों का कहना है कि करीब 240 स्पीक एंटी टैंक गाईडेड मिसाइल्स की खेप सेना को मिल चुकी है।
आवासीय बस्तियों को बनाया गोलीबारी का निशाना
मालूम हो कि बीती 5 अगस्त को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सूबा-ए जम्मू कश्मीर से विवादित धारा 370 व अनुच्छेद 35 को खत्म किए जाने तथा इसे संघ शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट लगातार बनी हुई है। पाकिस्तान सरहद पर अपनी दिशा में बने लांचिंग पैड पर मौजूद लश्कर-ए-तैयबा तथा जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी दस्तों को घुसपैठ करवाने की फिराक में है। इसलिए सरहद पार उसकी सेना व आतंकियों की हरकतें गत कईं दिनों से लगातार बढ़ी हुईं हैं। लेकिन भारतीय सेना की अति कड़ी चैकसी के कारण उसकी साजिशें कामयाब नहीं हो पा रहीं। जिससे बौखलाकर वह न केवल अग्रिम भारतीय चैकियों के साथ साथ सरहद से सटे आवासीय बस्तियों को भी गोलाबारी कर निशाना बनाने में लगा है। बल्कि बीते कल उसने अखनूर के बुधवार इलाके के रखमुठी के निचली आवासीय बस्ती को भी निशाना बनाया। यहां के प्राईमरी स्कूल के बच्चों को मुश्किल से सुरक्षत निकाला जा सका। हालांकि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई हमेशा की तरह काफी मंहगी पड़ी। भारतीय सेना ने उसकी कईं पोस्टों को उड़ा दिया।