- तहरीक-ए-तालिबान ने किया हमला
इस्लामाबाद। तहरीक-ए-तालिबान के आत्मघाती हमले से पाकिस्तान का क्वेटा शहर रविवार की सुबह दहल उठा। फिदायीन हमलावर ने एक बार फिर से पाकिस्तान को बड़ी चोट दी है। पाकिस्तान के क्वेटा में हुए आत्मघाती हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने ली है। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर सवार हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। बलूचिस्तान काउंटर-टेररिज्म डिपार्टमेंट ने पुष्टि की कि आत्मघाती हमले ने मस्तंग रोड पर सोहाना खान चेक-पोस्ट को निशाना बनाया था।
खबर के मुताबिक, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान की ओर से यह फिदायीन हमला क्वेटा में स्थित एक चेक पोस्ट पर हुआ। यहां जानना जरूरी है कि क्वेटा बलूचिस्तान प्रांत में ही आता है। पुलिस ने कहा कि चेकपोस्ट पर आत्मघाती हमलावर ने अपनी बाइक को कानून प्रवर्तन एजेंसी की गाड़ी में टक्कर मार दी, जिसके बाद यह धमाका हुआ। इसमें तीन पैरामिलिट्री गार्ड की मौत हो गई है। इमरान खान ने इस आतंकी हमले की निंदा की है। इमरान खान ने ट्वीट किया, क्वेटा में फसी चेकपोस्ट पर टीटीपी आत्मघाती हमले की हम निंदा करते हैं। मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करती हैं। हम हमारे सुरक्षा बलों और उनके बलिदानों को सलाम करते हैं, जो हमारी आतंकवादियों से रक्षा करते हैं।
मालूम हो कि तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान में ऐसे समय पर फिदायीन हमला किया है, जब इमरान खान लगातार तालिबान पर इस संगठन के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, तालिबान की ओर से इमरान खान को कोई ठोस भरोसा नहीं मिल पाया है। उलटे तालिबान ने नसीहत दी थी कि यह पाकिस्तान की समस्या है और उसे खुद ही सुलझाना होगा। बीते दिनों तालिबान के प्रवक्ता मुजाहिद ने कहा था कि टीटीपी पाकिस्तान की समस्या है और इमरान खान सरकार को इसे खुद से ही सुलझाना चाहिए।