इंडियन आर्मी द्वारा पीओके में स्थित 3 आतंकी लॉन्चिंग पैड नष्ट करने से बौखलाए पाकिस्तान ने एक बार फिर मंगलवार अपनी नापाक हरकत दोहराई है। पाकिस्तान ने जम्मू के मेंढर सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। मेंढर सेक्टर के बालाकोट क्षेत्र में की गई पाकिस्तानी फायरिंग में 2 नागरिक घायल हो गए हैं। जवाब में भारतीय सुरक्षाबलों ने भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।

चार आतंकी ठिकानों को टारगेट
उल्लेखनीय है कि थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने रविवार को कहा है कि पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में संघर्षविराम का उल्लंघन करने के बाद इंडियन आर्मी ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में चार आतंकी ठिकानों को टारगेट बनाया जिसमें कई आतंकियों को मार गिराया गया। जनरल रावत ने बताया कि, हमें सूचना मिली थी कि केरन, तंगधार व नौगाम सेक्टरों के सामने स्थित पीओके के क्षेत्रों में आतंकी ठिकाने चल रहे हैं। इन्हें टारगेट बनाया गया। इस हमले में 6 से 10 पाकिस्तानी जवान मारे गए हैं। इतनी ही तादाद में आतंकी भी मारे गए हैं।

आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सामने…
रावत ने मीडिया में बताया कि, अधिक तादाद में आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सामने आई है, जिसके बारे में हम बाद में सूचित करेंगे। हमारे पास हमले में कम से कम तीन आतंकवादी ठिकानों के तबाह किए जाने की पक्की सूचना है। इस हमले में चौथे कैंप को भी नुकसान पहुंचा है।

Previous articleतेजस एक्सप्रेस 3 घंटे लेट, IRCTC भरेगा 1.62 लाख रुपये का जुर्माना
Next articleमुख्यमंत्री केजरीवाल का दावा, दिल्ली की सड़कें बनेंगी यूरोप जैसी…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here