पूर्व प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह को पड़ोसी देश पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह के लिए न्यौता देना चाहता है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन 9 नवंबर को होगा। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान से राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पाकिस्तान का निमंत्रण स्वीकार नहीं करेंगे।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस संबंध में कहा कि हम पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह के लिए न्यौता देना चाहते हैं। विदेश मंत्री ने कहा है कि, डॉ. मनमोहन सिंह सिख समुदाय का भी प्रतिनिधित्व करते हैं। इसी कारण हम उन्हें इस कार्यक्रम के लिए औपचारिक निमंत्रण भी भेजेंगे। पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर सिखों के लिए पवित्र स्थान है। इसी स्थान पर गुरु नानक ने अपनी जिंदगी के अन्तिम वर्ष गुजारे थे।

Previous articleअमिताभ बच्चन ने की इस अभिनेत्री की तारीफ, कही ये बात..
Next article1 अक्टूबर 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here