इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने सोमवार को देशभर के पांच साल तक के लगभग 3.96 करोड़ बच्चों के टीकाकरण के लिए देशव्यापी पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरुआत की। पाकिस्तान सरकार ने पोलियो को जड़ से समाप्त करने के लिए लोगों से साथ देने की अपील की है।

बता दें कि, स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक जफर मिर्जा ने कहा कि सरकार हर बच्चे तक पोलियो टीकारण पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, अफगानिस्तान और नाइजीरिया के साथ पाकिस्तान उन तीन देशों में शामिल है, जहां अब तक पोलियो खत्म नहीं हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि दो लाख 65 हजार से अधिक पोलियो उन्मूलन कार्यकर्ता घर-घर जाकर लगभग 3.96 करोड़ बच्चों को दवा पिलाएंगे। पाकिस्तान में पोलियो के पांच नए मामले सामने आने के कुछ दिनों बाद यह पहल की गई है।

Previous articleकोरोना वायरस : बीजिंग में नहीं होगा जेम्स बांड की अगली फिल्म का प्रीमियर
Next articleगर्भवती महिलाओं के लिए उपस्थिति नियमों में ढील देने संबंधी याचिका पर केंद्र, यूजीसी से जवाब मांगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here