कराची। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली क्रिकेट सीरीज के दौरान 25 फीसदी दर्शकों को भी स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति रहेगी। पाक के नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने इस श्रृंखला के दौरान मैदान पर 25 फीसदी दर्शकों की मौजूदगी को मंजूरी दे दी है। एनसीओसी की इस घोषणा के अनुसार लगभग 4500 दर्शकों को एकदिवसीय मैच देखने की अनुमति दी जाएगी, जबकि लगभग 5500 दर्शकों को टी-20 श्रृंखला के लिए मैदान में बैठने दिया जा सकता है, हालांकि मैदान में केवल उन्हें ही प्रवेश दिया जाएगा जिन्हें कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगे होंगे और जिनके पास कोरोना टीकाकरण का प्रमाण पत्र होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने एक बयान में कहा कि दर्शक किसी भी खेल आयोजन का मुख्य सार होते हैं, क्योंकि वे खिलाड़ियों के लिए उत्कृष्टता, प्रदर्शन और आनंदमय माहौल बनाते हैं। हम पीसीबी को आठ मैचों के लिए 25 फीसदी दर्शकों को आमंत्रित करने की अनुमति दिये जाने से उत्साहित हैं। मुझे भरोसा है कि एनसीओसी के फैसले के बाद बिना टीकाकरण वाले क्रिकेट फॉलोअर अपनी टीकाकरण प्रक्रिया में तेजी लाएंगे, जिससे वे 2003 के बाद से दोनों टीमों के बीच घरेलू मैदान पर पहली श्रृंखला देख सकें।