पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में अपने कश्मीर एजेंडे को साधने का प्रयास किया है। हालांकि, इस बार भी पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी और भारत की तरफ से इसका करारा जवाब दिया गया। वहीं, इमरान खान ने इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर भी हमला बोला है। इसके बाद संघ की तरफ से RSS के सह सर कार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल शर्मा ने इसे भारत का विरोध बताया है।

आरएसएस के सह सर कार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल शर्मा ने कहा है कि संघ सिर्फ भारत में है। हमारी दुनिया के किसी भी हिस्से में कोई अन्य ब्रांच नहीं है। यदि पाकिस्तान हमसे नाराज है, तो इसका सीधा मतलब है कि वह भारत से खफा है। उन्होंने कहा कि भारत और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अब एक दूसरे के पर्यायवाची हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि हम भी यही चाहते हैं कि भारत और RSS को दुनिया एक ही माने।

इसी के साथ उन्होंने इमरान खान पर हमला बोलते हुए हुए कहा कि इमरान खान बगैर कुछ किए ही हमारे नाम को दुनिया में पहुंचा रहे हैं, तो यह अच्छी बात है। इसके लिए हम उन्हें बधाई देते हैं। शर्मा ने कहा कि जो-जो आतंकवाद से पीड़ित है, आतंकवाद के विरोध में हैं, वे विश्व में यह अनुभव करने लगे हैं। कुछ बात है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कहीं न कहीं आतंकवाद के विरोध में तो है, तभी तो इतना विरोध हो रहा है।

Previous articleपाकिस्तान पीएम इमरान खान के खिलाफ भारत में दर्ज हुआ मामला
Next articleखराब सड़कों का निर्माण करने वाले ठेकेदारों पर लगेगा जुर्माना : नितिन गडकरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here