इस्लामाबाद । पाकिस्तान में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या चार लाख के पार पहुंच गई। देश में कोरोना की दूसरी लहर ने जोर पकड़ लिया हैं, महामारी के प्रति लोगों की उदासीनता के कारण अधिकारियों को इससे निपटने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना संक्रमित 67 और लोगों की मौत होने से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 8,091 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,458 नए मामले सामने आए हैं।
इससे देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 400,482 हो गई है। सिंध में सबसे अधिक 174,350 मामले, पंजाब में 119,579, खैबर-पख्तूनख्वा में 47,370, इस्लामाबाद में 30,406 मामले, बलूचिस्तान में 17,187, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 6,933 और गिलगित-बाल्टिस्तान में 4,658 मामले सामने आये हैं। मंत्रालय ने बताया कि अब तक 343,286 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 2,165 मरीजों की हालत नाजुक है। देश में इस समय 49,105 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Previous article सरकार ने चलाया ‎गिरफ्तारी अ‎भियान, परोल पर रिहा कैदियों नहीं आ रहे वापस
Next article राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज का निधन, पीएम मोदी ने शोक जताया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here