पाकिस्तान की तरफ से बॉर्डर पार से की जा रही फायरिंग पर भारतीय सेना करारा जवाब दे रही है। अब इंडियन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना की चौकियों को नष्ट करने के साथ ही कई पाकिस्तान रेंजर्स को भी ढेर कर दिया है। लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर संघर्षविराम का उल्लंघन करना एक बार फिर पाकिस्तानी सेना को भारी पड़ गया है।
भारतीय सेना ने 3-4 पाकिस्तानी रेंजर्स को किया ढेर
जवाबी कार्रवाई में इंडियन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना की चौकियों को नष्ट कर दिया है। इसके साथ ही भारतीय सेना ने 3-4 पाकिस्तानी रेंजर्स को भी ढेर कर दिया है। दरअसल, गुरुवार रात को पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया था और मोर्टार दागे थे। इससे पहले बुधवार को जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने मोर्टार दागे और फायरिंग भी की है। पाकिस्तानी फ़ौज की इस कायराना हरकत कि वजह से भारतीय सेना का एक सूबेदार शहीद हो गया है।
पाक सेना की चौंकिया नष्ट
इसके बाद भारत की तरफ से सेना ने पाक को आर्टिलरी और मोर्टार से जवाब दिया है। इंडियन आर्मी की इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की कई चौकियां नष्ट कर दी गई हैं। इसके साथ ही पाकिस्तानी सेना ने कबूल किया है कि उसके दो सैनिक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के देवा सेक्टर में मारे गए हैं।