पाकिस्तान क्रिकेट l टीम के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद पर घरेलू क्रिकेट कायदे-आजम ट्रॉफी
में अभद्र व्यवहार के लिए जुर्माना लगाया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अनुसार, ‘सरफराज ने दिन के खेल के दौरान अंपायर के फैसले के खिलाफ बार-बार गैरजरुरी टिप्पणी की।
33 साल के इस खिलाड़ी के खिलाफ मैदानी अंपायरों ने शिकायत की जिसके बाद उन पर मैच फीस का 35 प्रतिशत जुर्माना लगा है। .
वहीं एक अन्य मामले में बल्लेबाज उस्मान सलाउद्दीन को मैच के दौरान लेवल वन के अपराध का दोषी पाया है। उनका बर्ताव खेल भावना के खिलाफ माना गया है
एबीडब्ल्यू की अपील के दौरान उस्मान लगातार अपने बल्ले से इशारा करते हुए नजर आए, जिसे मुद्दे से भटकाने वाला कदम बताया गया। उस्मान ने भी अपनी गलती मान ली है














