पाकिस्तान के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने एक बार फिर दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बयान दिया है। शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए हुए मतदान के बाद फवाद के बयान पर कुमार विश्वास ने तीखा हमला बोलते हुए उन्हें पाकिस्तानी चूजा करार दिया है। इसी तरह इंडियन आर्मी के रिटायर्ड मेजर सुरेंद्र पूनिया ने भी पाक मंत्री पर तंज कसा है।

मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने किया ट्वीट
दरअसल, दिल्ली में मतदान के बाद पाक के साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने ट्वीट करते हुए कहा था कि, एक्सट्रीमिस्ट (अतिवादी) सत्ता के दिल्ली के चुनावों में हारने पर काफी खुश हूं। उम्मीद करता हूं कि मोदी अपनी इस शिकस्त से सबक लेंगे और नफरत की सियासत की समीक्षा करेंगे। उनके इस ट्वीट पर विख्यात कवि और पूर्व आप नेता कुमार विश्वास ने जवाब दिया, ‘पाकिस्तानी चूज़ा फुदक रहा है।

मेजर सुरेंद्र पूनिया ने कसा तंज
फवाद को जवाब देते हुए मेजर सुरेंद्र पूनिया ने भी करारा तंज कसा है, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘इस्लामाबाद में काउंटिंग हो गई है क्या? जोश देखकर लग रहा है कि केजरीवाल को शपथ ग्रहण करवाने फवाद चौधरी आप ही आ रहे हो! वीजा लेकर आना वरना तेजिंदर बग्गा, कुमार विश्वास, ए रंगनाथन और कपिल मिश्रा आपको गजनवी की चमेली बनाकर भेजेंगे वापिस पाकिस्तान।

Previous articleSC/ST ACT: बिना जांच के गिरफ्तारी होगी या नहीं?, आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगी फैसला
Next articleआरजेडी में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति में पार्टी ने लालू यादव के मुस्लिम-यादव समीकरण से किया किनारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here