वेलिंगटन । न्यूजीलैंड को करारा झटका लगा है। 26 दिसंबर से पाकिस्तान के साथ शुरु हो रही टेस्ट सीरीज के पहले ही उसके ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम चोटिल होने के कारण बाहर हो गये हैं। कीवी टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कोलिन के नहीं खेलने की बात कही है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टी-20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। दोनों टीमों के बीच 26 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। डी ग्रैंड होम को दाहिने पैर में चोट लगी है और इस कारण वह सीरीज से बाहर हुए हैं। वहीं कप्तान केन विलियम्सन भी पहले टेस्ट से बाहर हैं। विलियम्सन अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण टीम से बाहर हैं। स्टीड ने कहा, अभी विलियम्सन के बच्चे के जन्म के बारे में जानकारी नहीं मिली है। हमारी योजना है कि वह दूसरे या तीसरे टी-20 मुकाबले से टीम के साथ जुड़ेंगे। वहीं चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर रहे स्पिनर एजाज पटेल न्यूजीलैंड ए टीम से जुड़ेंगे। इसके अलावा तेज गेंदबाज लौकी फर्ग्युसन की स्कैन रिपोर्ट आने के बाद ही उनके खेलने पर फैसला होगा। फर्ग्युसन विस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद से ही पीठ में दर्द के कारण बाहर हैं।

Previous articleइस बार बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी जीतेगी ऑस्ट्रेलिया : वॉर्न
Next article आजम के नहीं होने से असर नहीं पड़ेगा : मियांदाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here