मदरलैंड एजेंसी

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका ने घोषणा की है कि वह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने पाकिस्तान को 60 लाख डॉलर देगा। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका पाकिस्तान की मदद के लिए आगे आया है। पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत पॉल जोन्स ने वीडियो संदेश में कहा कि यह धनराशि पाकिस्तान को उन स्वास्थ्यकर्मियों को और प्रशिक्षण देने में काम आएगी जो अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमण के गंभीर हालत वाले मरीजों की देखभाल करते हैं, इससे चिकित्सा केन्द्रों में कोरोना वायरस फैलने से रुकेगा। इसके अलावा इससे संक्रमित इलाकों में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों की जांच के लिए मोबाइल प्रयोगशाला भी बनाई जाएगी। राजदूत ने हाल ही में पाकिस्तान से प्राप्त चिकित्सा आपूर्ति के लिए इस्लामाबाद का आभार व्यक्त किया। यह आपूर्ति दोनों देशों के बीच मित्रता और साझेदारी के प्रतीक के रूप में की गई थी।जोन्स ने पाकिस्तान को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा के रमज़ान का महीना पूरा होने पर मैं सभी पाकिस्तानियों को बधाई देना चाहता हूं।

Click & Subscribe

Previous articleसंयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षण मिशन में बढ़ाई जानी चाहिए महिला कर्मियों की संख्या
Next article26 मई 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here