पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा से अंदर घुसपैठ करने की कोशिश की है। पाक घुसपैठियों ने राजौरी जिले में एलओसी से सटे इलाकों से भारत में घुसपैठ की कोशिश की लेकिन सीमा पर मुस्तैद भारतीय सुरक्षाबलों ने पाक घुसपैठियों को खदेड़ने के लिए फायरिंग की। इस दौरान घुसपैठियों ने भी सेना पर फायरिंग कर दी। ताजा जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में सेना के 2 जवानों के शहीद होने की खबर है।

दूसरी ओर थलसेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे बुधवार सुबह दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मंगलवार को उन्होंने थलसेना के 28वें अध्यक्ष के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया था। जनरल एम एम नरवणे को इसके बाद सेना गार्ड ऑफ आनर देगी।

अपने बयान में इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम देश पर आंच नहीं आने देंगे। हमारी सेनाएं किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद और तैयार हैं। हम सेना ने आधुनिकीकरण की प्रक्रिया को जारी रखेंगे। हम सेना के क्षमता विकास पर पूरा जोर देंगे। वही, मंगलवार को पदभार संभालने के बाद जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने आतंकवाद को लेकर पड़ोसी देश पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में कहा कि उसका यह पैंतरा अधिक दिनों तक नहीं चल सकता है। आर्मी चीफ ने कहा कि भारत के पास पाकिस्तान के उकसावे या उसके द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के किसी भी कृत्य का जवाब देने के लिए कई सारे विकल्प हैं। अगर पाकिस्तान आतंकवाद को नहीं रोकता है, तो हमारे पास एहतियातन आतंकी अड्डों पर हमला करने का अधिकार है।

Previous articleआज से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में अपना पद संभालेंगे जनरल बिपिन रावत
Next articleहिमाचल के नए मुख्य सचिव बने अनिल कुमार खाची

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here